राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए?
![राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjYZ8IW7r1eb3WJR2ktyLv8PNhjPi9YmZJPb1d1qE4rCDGaY_Jq9vhnRhU3cJmlNhKY89sYd0lLVIl-CPXityt_xGUufJkgsnpSiuCs2Ci6MHv_J_N5ZGdEnN7kmnR8xkSBn7oFAAOJRgJo/s1600/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%80+%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%8F.jpg)
एक दिन राजा के पास चार देश के चार वर आये। एक ने कहा, “मैं एक कपड़ा बनाकर पाँच लाख में बेचता हूँ, एक लाख देवता को चढ़ाता हूँ, एक लाख अपने अंग लगाता हूँ, एक लाख स्त्री के लिए रखता हूँ और एक लाख से अपने खाने-पीने का ख़र्च चलाता हूँ। इस विद्या को और कोई नहीं जानता।
दूसरा बोला, मैं जल से थल तक के पशुओं की भाषा जानता समझ्ता हूँ।
तीसरे ने कहा, मैं इतना शास्त्र पढ़ा हूँ कि मेरा कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
चौथे ने कहा, मैं शब्दभेदी तीर चलाना जानता हूँ।
चारों की बातें सुनकर राजा सोच में पड़ गया। वे सुन्दरता में भी एक-से-एक बढ़कर थे। उसने राजकुमारी को बुलाकर उनके गुण और रूप का वर्णन किया, पर वह चुप रही।
इतना कहकर बेताल बोला, “राजन्, तुम बताओ कि राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए?”
राजा बोला, “जो कपड़ा बनाकर बेचता है, वह शूद्र है। जो पशुओं की भाषा जानता व समझ्ता है, वह ज्ञानी है। जो शास्त्र पढ़ा है, ब्राह्मण है पर जो शब्दभेदी तीर चलाना जानता है, वह राजकुमारी का सजातीय है और वही उसके योग्य है। राजकुमारी उसी को मिलनी चाहिए।
राजा के इतना कहते ही बेताल गायब हो गया। राजा बेचारा वापस लौटा और उसे लेकर चला तो उसने गयारवीं कहानी सुनायी।
![Print Friendly and PDF](http://cdn.printfriendly.com/buttons/printfriendly-pdf-email-button.png)